Chhattisgarh

अपहरण मारपीट करने के तीन आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले जाकर मारपीट करने के तीन आरोपियों को थाना खुर्सीपार पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत माह 21 मई को प्रार्थी हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी पिता स्वर्गीय नारायण सोनी उम्र 33 वर्ष निवासी श्रमिक नगर छावनी को थाना खुर्सीपार क्षेत्र के अशरफी मस्जिद के पास जॉन 3 टकली के घर के सामने निर्माणाधीन मकान खुर्सीपार से आरोपियों द्वारा प्रार्थी को गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले जाकर मारपीट करने की एक लिखित शिकायत आवेदन 25 मई को थाना में उपस्थित होकर किया गया था। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 140 (4) , 127(2) , बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

निरीक्षक वंदिता पनिकर थाना प्रभारी थाना खुर्सीपार द्वारा प्रकरण की आरोपी का पता तलाश करने पर पता चलने से आरोपी इंद्रजीत उर्फ टकली , हरू उर्फ हर्ष सिंह और गोली उर्फ ओमकार सिंह को पूछताछ किया गया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर थाना खुर्सीपार पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वंदिता पनिकर थाना प्रभारी खुर्सीपार , स. उप निरी. नेतराम पाल , प्रधान आरक्षक बल्लूराम सापहा , आनंद तिवारी , आरक्षक चुमुक सिन्हा और शैलेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपीगण –

इंद्रजीत उर्फ टकली पिता चरणजीत सिंह वर्ष निवासी कैनाल रोड भगत सिंह चौक के सामने खुर्सीपार , हरू उर्फ हर्ष सिंह पिता अवतार सिंह 23 वर्ष निवासी न्यू खुर्सीपार सिंधी कॉलोनी जिला दुर्ग और गोली उर्फ ओमकार सिंह पिता अवतार सिंह 22 वर्ष निवासी जॉन तू सड़क एक क्वार्टर नंबर 89 सुभाष मार्केट , थाना – खुर्सीपार , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button