Chhattisgarh

Korba ब्रेकिंग: दिनदहाड़े बाइक सवारों ने शराब सप्लाई वाहन को लूटने का किया प्रयास, गाड़ी में की तोड़फोड़, चालक हुआ घायल

कोरबा। शराब सप्लाई करने वाले वाहन को दिनदहाड़े लूटने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां असामाजिक तत्वों ने शराब कर लौट रहे वाहन पर हमला कर न केवल चालक से मारपीट की, बल्कि वाहन को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना में चालक घायल हो गया। उसने किसी तरह खुद को बचाकर मामले की जानकारी वाहन मालिक और एजेंसी को दी। यह घटना कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, माजदा क्रमांक CG 16 A 2400 आबकारी विभाग के द्वारा शराब परिवहन के लिए लगाई गई है, जो शराब दुकान में शराब परिवहन कर वापस वेयरहाउस जांजगीर-चांपा लौट रहा था। इस दौरान चालक जब तिलकेजा के पास पहुंचा ही था कि अचानक बाइक सवार तीन लोगों ने वाहन रुकवाया और शराब चालक से शराब देने की मांग करने लगे। नहीं देने पर उन्होंने वाहन पर हमला कर चालक से मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में चालक को चोटें आई हैं।

इस मामले में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी सामने आई है। 1 अप्रैल से शराब दुकानों में परिवहन का काम एक निजी कंपनी को दे दिया गया है। वहीं से अब यह सप्लाई जांजगीर-चांपा जिले से कोरबा के शराब दुकानों में हो रही है।

उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि चालक संतोष दास द्वारा शिकायत दी गई है, आगे मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button