Entertainment

“एफ1 द मूवी में मज़ा है, एग्रेशन है, रफ्तार है, और हैरान कर देने वाला इमोशनल टच भी है”: ब्रैड पिट

मुंबई, 18 जून, 2025: एप्पल ओरिजिनल फिल्म्स की नई पेशकश एफ1 द मूवी लेकर आ रही है रफ्तार और रोमांच से भरपूर एक्शन फिल्म, जिसमें ब्रैड पिट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है, जो इससे पहले टॉप गन: मैवरिक जैसी धमाकेदार फिल्म बना चुके हैं।

ऑस्कर विजेता ब्रैड पिट कहते हैं, “आज भी समझ नहीं आता कि हम यह सब कर कैसे पाए।”
निर्माता जेरी ब्रुकहाइमर और निर्देशक जोसेफ कोसिंस्की के साथ मिलकर ब्रैड पिट ने इस फिल्म को अब तक का सबसे असली और रोमांचक ड्राइविंग अनुभव बना दिया है। फिल्म में ब्रैड पिट और उनके को-एक्टर डैमसन इद्रिस ने असली रेसिंग कारों में बैठकर, तेज़ रफ्तार में असली ट्रैक पर शूटिंग की।

ब्रैड पिट बताते हैं, “इन कारों की ताकत और हाई-स्पीड कॉर्नर पर लगने वाला फोर्स ऐसा होता है, जैसे कोई ताकत आपका सिर धड़ से अलग कर देना चाहती हो। यह एहसास किसी भी नशे से ज्यादा जबरदस्त था। और इसे दिखाने का इससे शानदार तरीका और कुछ नहीं हो सकता था।”

ब्रैड पिट कहते हैं कि इस फिल्म की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि यह फॉर्मूला 1 के लंबे समय से जुड़े फैन्स को भी उतना ही जोड़ेगी, जितना उन लोगों को, जो इस खेल के बारे में कुछ नहीं जानते। “इस बारीक संतुलन पर काम करना सबसे बड़ी चुनौती थी। लेकिन मुझे लगता है, हमने वह हासिल किया है और इसे इतना सहज और समझने लायक बनाया है कि नए दर्शकों को भी जोड़ेगी, और साथ ही पुराने फॉर्मूला 1 फैन्स को यह साधारण न लगे। इसमें मज़ा है, एग्रेशन है, रफ्तार है, और हैरान कर देने वाला इमोशनल टच भी है। मुझे इस फिल्म के हर किरदार से प्यार हो गया है। मेरी नज़र में यह फिल्म कई स्तरों पर बेहद एंटरटेनिंग है।”

एप्पल ओरिजिनल फिल्म्स और वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स प्रस्तुत कर रहे हैं मोनोलिथ पिक्चर्स / जेरी ब्रुकहाइमर / प्लान बी एंटरटेनमेंट / डॉन अपोलो फिल्म्स प्रोडक्शन- जोसेफ कोसिंस्की निर्देशित फिल्म ‘एफ1 द मूवी’, जो दुनियाभर में वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा वितरित की जाएगी। भारत में यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमा और आईमैक्स में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

अधिक जानकारी के लिए – कृपया संपर्क करें
PR24x7 || Breakfastnews@pr24x7.com || 7803893363

Related Articles

Back to top button