खेल सभी हम अपनाएंगे, जनमानस तक पहुंचाएंगे-क्रीड़ा भारती

0 अखिल भारतीय संगठन मंत्री जी के प्रवास हेतु आवश्यक बैठक सम्पन्न
कोरबा, 18 जून । ऊर्जाधानी कोरबा में क्रीड़ा भारती कोरबा की बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिले के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहभागिता की। क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रसाद जी महानकर जी के 19 एवं 20 जून को कोरबा प्रवास की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की। संगठनात्मक चर्चा के दौरान कोरबा जिला क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा ने बताया कि खेलों से चरित्र निर्माण और चरित्र से देश निर्माण की भावना प्रेरित होकर खेल सभी हम अपनाएंगे, जनमानस तक पहुंचाएंगे ही हमारा ध्येय है और आगामी बैठक में अखिल भारतीय संगठन मंत्री, प्रांत संगठन मंत्री सहित पदाधिकारी गण का मार्गदर्शन हम सब को प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रांत संपर्क प्रमुख तारकेश मिश्रा, जिला मंत्री बालगोविंद जायसवाल, उपाध्यक्ष रविन्द दुबे, राजू, नित्यानंद यादव,गोरहा जी,विकास नामदेव एवं क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।
