Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: आबकारी एक्ट में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया

जांजगीर-चांपा, 17 जून । जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए आबकारी एक्ट की कार्यवाही में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेंडेय को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।

लापरवाही की शिकायत पर हुई कार्रवाई

थाना प्रभारी बम्हनीडीह निरीक्षक कमलेश शेंडेय पर आरोप था कि उन्होंने थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर आबकारी एक्ट के तहत मामूली कार्यवाही की और लेनदेन का आरोप लगाया गया था। इस शिकायत के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया।

नए थाना प्रभारी की नियुक्ति

निरीक्षक कमलेश शेंडेय को लाइन अटैच करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक भवानी सिंह थाना चांपा को थाना प्रभारी बम्हनीडीह का प्रभारी नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से उम्मीद है कि थाना बम्हनीडीह में आबकारी एक्ट की कार्यवाही में सुधार होगा और अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

पुलिस अधीक्षक का कड़ा रुख

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने स्पष्ट किया है कि आबकारी एक्ट की कार्यवाही में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button