कंपनी में चोरी करने के चार आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – फाईन इंजीनियर्स कंपनी भिलाई से लोहे के नट बोल्ट एवं क्लेपिंग प्लेट चोरी करने के चार आरोपियों को थाना जामुल पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्रेष्ठ अग्रवाल निवासी कैलाश नगर भिलाई द्वारा थाना जामुल में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गत दिवस 13 जून की रात्रि फाईन इंजीनियर्स कंपनी लाईट इंडस्ट्रीयल एरिया भिलाई से अज्ञात चोर द्वारा लोहे का नट-बोल्ड एवं क्लेपिंग प्लेट कीमती 7000 रूपये को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध क्रमांक 444/2025 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरो को खंगाला गया।
मुखबिर की सूचना एवं हुलिया के आधार पर संदेही लुकेश यादव उर्फ बाली को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपने साथी उस्मान अली, के. तरूण एवं रवि चौधरी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया , साथ ही चोरी की मशरूका को बरामद कराया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से जामुल पुलिस ने आरोपियो को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा , सउनि राजेन्द्र देशमुख , प्रधान आरक्षक राकेश साहू , आरक्षक रूपनारायण बाजपेयी , चन्द्रभान यादव और अतुल सिंह का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
लुकेश यादव उर्फ बाली पिता मनोज यादव उम्र 21 वर्ष पता राजीव नगर खुर्सीपार , उस्मान अली पिता मोहम्मद इलियास उम्र 18 वर्ष पता गौतम नगर खुर्सीपार , के० तरुण पिता के पुरुषोत्तम उम्र 19 वर्ष पता राजीव नगर खुर्सीपार और रवि चौधरी पिता संभुलाल उम्र 25 वर्ष पता राजीव नगर खुर्सीपार , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।