वरिष्ठ आरक्षकों की अनुसंधान संबंधी प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – जिले में पदस्थ वरिष्ठ आरक्षकों की अनुसंधान सबंधी प्रशिक्षण सह – कार्यशाला का पंचदिवसीय आयोजन नियंत्रण कक्ष सेक्टर-6 भिलाई नगर में प्रारंभ किया गया। उक्त आयोजन के दौरान विजय अग्रवाल भापुसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग , राकेश जोशी सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक एवं अजीत यादव सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे। एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को प्रथम सूचना पत्र लेखबद्व करने से लेकर माननीय न्यायालय में चालान पेश करने तक के मुख्य उद्देश्यों की बारीकियों को समझाते हुये छोटे-छोटे प्रकरणों को बीएनएस.की धारा में कार्यवाही किये जाने हेतु विस्तार से समझाया गया।
इसके पश्चात राकेश जोशी सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक द्वारा मारपीट के प्रकरण – साधरण चोंट , गंभीर चोंट , प्राणघातक चोंट , प्रारंभिक जानकारी , प्रकार , सूचना की प्राप्ति तथा एफआईआर लिखने के संबंध में प्रशिक्षण तथा अजीत यादव सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक द्वारा रोड एक्सीेडेंट के प्रकरण , घायल , मृत्यु के प्रकरण ,- प्रारंभिक जानकारी , प्रकार , सूचना की प्राप्ति तथा एफआईआर लिखने के संबंध में प्रशिक्षण में विस्तार से समझाया गया। इस कार्यक्रम में जिले से सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) दुर्ग , चन्द्र प्रकाश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) दुर्ग , नीलकंठ वर्मा रक्षित निरीक्षक दुर्ग एवं समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।