Chhattisgarh

खैरताल में हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक थाना / चौकी क्षेत्रांर्गत गांवों में जा-जाकर पुलिस द्वारा राहवीर योजना के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

नवागढ़ पुलिस द्वारा खैरताल में आयोजित इस कार्यक्रम में टीआई अशोक वैष्णव ने उपस्थित लोगो को बताया कि “राहवीर योजना” एक स्वैच्छिक नागरिक सहायता कार्यक्रम है , इसमें कोई भी आम व्यक्ति जो दुर्घटना के बाद घायल को सुरक्षित नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाता है उसे पच्चीस हजार रूपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। योजना का यह भी उद्देश्य है कि ऐसे नागरिकों को किसी तरह की कानूनी कर्रवाही या पूछताछ का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि एक राहवीर एक सड़क दुर्घटना के एक या अधिक पीड़ित की जान बचाया हो तो उसे पुरस्कार दिया जाता है। एक से अधिक राहवीर एक गंभीर सड़क दुर्घटना की एक से अधिक पीड़ितों की जान बचाते है तो पुरस्कार की राशि प्रत्येक पीड़ित के लिये पच्चीस हजार रूपयें , प्रति गुड सेमेरिटन की होगी। इसके अलावा प्रशस्ति पत्र भी दिया जावेगा। सबसे योग्य राहवीर के लिये दस राष्ट्रीय पुरस्कार होगें , उन्हे एक लाख रूपयें का पुरस्कार दिया जावेगा। इसके चयन प्रक्रिया में घटना की सूचना सबसे पहले पुलिस को दी जाती है तो डाक्टर से विवरण सत्यापित करने के बाद पुलिस ऐसे सेमेरिटन को अधिकारिक लेटर पेड पर पावती देगा जिसमें निम्न बातें का उल्लेख रहेगा। राहवीर , (गुड सेमेरिटन) का नाम , मोबाईल नं , पता , घटना का स्थान दिनांक और समय , सेमेरिटन ने पीड़ित की जान बचाने में किस तरह की मदद की है। वहीं ‘‘हिट एंड रन‘‘ मोटर दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मुआवजा योजना 2022 के तहत यदि किसी व्यक्ति को गंभीर चोट लगती है तो पचास हजार रूपयें और मृत्यु होने पर दो लाख रूपयें के मुआवजे का प्रावधान है , तथा लगभग तीन – चार माह के समय सीमा में मुआवजा की संपूर्ण राशि पीड़ित पक्ष को प्राप्त हो जाती है।

इसके साथ ही नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक वैष्णव ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेलमेट लगाना , नाबालिग को वाहन नहीं देने एवं मालवाहक में सवारी ना बैठाने की समझाइश देने के साथ ही साथ इंस्टाग्राम एवं फ़ेसबुक व्हाट्सएप में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने एवं भड़काऊ पोस्ट ना करने की समझाइश भी दी गई।इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा मितान बनाया गया , जिसको मेडिकल किट उपलब्ध कराने के साथ – साथ टोपी भी वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच , पंच , दुकानदार एवं असंख्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button