Chhattisgarh

रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव का हुआ गरिमामय आयोजन

शाला विकास समिति की रही उपस्थिति
नवप्रवेशी बच्चों का रोली -तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
नवपदस्थापित शिक्षकों का हुआ स्वागत
सक्रिय शाला विकास समिति के सदस्यों का हुआ स्वागत

शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ एवं पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी रायगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद श्रवण सिदार, उपाध्यक्ष द्वय इतवार सिंह एवं दिलीप कसेरा, समाजसेवी सुभाष चन्द्र अग्रवाल जी एवं समिति के सदस्यगण, पालकगण तथा शालेय परिवार की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।मंचासीन अतिथियों का स्वागत शाला परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों एवं शालेय शिक्षकों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को रोली -तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस पावन अवसर पर 5वीं एवं 8वीं बोर्ड में सर्वोच्च अंक प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों क्रमश: पूर्वी सिंह मरावी, दिलशान वारसी एवं गिरधारी कसेर को शालेय परिवार की ओर से उपहार देकर एवं समाज सेवी सुभाष चन्द्र अग्रवाल जी द्वारा प्रत्येक को 500/-नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही सभी विद्यार्थियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया। अगले क्रम में डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक की ओर से नवपदस्थापित शिक्षक द्वय अंजलिका लाल व शशिकला सुनीता मिंज मेम का स्नेहिल स्वागत किया गया। सन्नी खांडे शिक्षक का भी इसी अनुक्रम में स्वागत किया गया।शाला विकास समिति के सक्रिय सदस्य इतवार सिंह व राजकुमारी नाग का स्वागत शालेय परिवार की ओर से किया गया।


मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शाला में प्रवेश, ठहराव, नियमित उपस्थिति, सामुदायिक सहभागिता, स्वच्छता एवं अनुशासन के साथ उनके समग्र सर्वांगीण विकास हेतु पालकों एवं शिक्षकों को समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने हेतु प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की।

उपस्थित बच्चों एवं सभी जनों को सामाजिक न्यौता भोज कपूर कांति भगत शिक्षिका द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक द्वारा किया गया एवं प्रेमलता चंदेल प्रधान पाठक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button