Entertainment

“वो पल बहुत ही सुकूनभरा और खूबसूरत था” — सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’की करुणा पांडे ने बताया अपनी पहली बारिश का अनुभव

मुंबई, 14 जून, 2024: सोनी सब के शो पुष्पा इम्पॉसिबल में मजबूत लेकिन ज़मीन से जुड़ी पुष्पा की भूमिका निभा रहीं करुणा पांडे असल जिंदगी में भी सादगी की ताकत को बख़ूबी जीती हैं। बिल्कुल अपने किरदार की तरह, करुणा भी ज़िंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को संजोने में विश्वास रखती हैं — और पहली बारिश का जादू इससे बेहतर कोई मिसाल नहीं हो सकता।

पहली बारिश की यादों को ताज़ा करते हुए करुणा ने बताया कि किस तरह यह एक दुर्लभ यूनिट-ऑफ डे के साथ पूरी तरह मेल खा गई। उन्होंने कहा, “मुझे पहली बारिश अच्छी तरह याद है… मैं घर पर थी, अपने डॉग्स के साथ रिलैक्स कर रही थी और शाम को चाय पी रही थी। अचानक से तेज़ हवा चलने लगी और फिर बारिश शुरू हो गई। हर चीज़ एकदम से ताज़ा हो गई।”

उन्होंने यह भी कहा कि, “अगली सुबह जब मैं उठी, तो हर जगह हरी-हरी पत्तियाँ थीं, और पेड़ बहुत ही हरे और जीवंत लग रहे थे। वह एक बहुत ही शांत, खूबसूरत पल था। मैं बाहर नहीं गई, लेकिन प्रकृति खुद मेरी खिड़की तक आ गई थी। मुझे डांस करना बहुत पसंद है, तो मैंने म्यूज़िक चलाया और कुछ डांस स्टेप्स की प्रैक्टिस की — वो दिन वाकई बहुत खुशियों भरा था।”

कई बार ज़िंदगी में सबसे खूबसूरत विराम किसी बड़े मौके पर नहीं, बल्कि एक शांत पल में आता है — और करुणा के लिए वह मानसून की शाम बिल्कुल वैसा ही खास लम्हा था।

देखते रहिए पुष्पा इम्पॉसिबल, हर सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Related Articles

Back to top button