फर्जी तरीके से मोबाइल सिम जारी करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – फर्जी तरीके से मोबाईल नंबर (सिम) जारी कर बिक्री करने के आरोपी को साइबर टीम के संयुक्त कार्यवाही में थाना नवागढ़ पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक वैष्णव ने अरविन्द तिवारी को बताया कि आरोपी अकेश उर्फ आकेश कुमार निवासी ग्राम बरगांव थाना नवागढ़ के द्वारा व्यक्तिगत दस्तावेजों का उपयोग कर छलपूर्वक अन्य व्यक्ति के नाम का मोबाईल सिम लाभ प्राप्त करने के लिये चौबीस मोबाईल सिम एक्टीवेक्ट किया गया था। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420 भादवि , 66 (सी) आईटी का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 253/25 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी के कब्जे से फर्जी सिम तैयार करने में उपयोग किया गया फ्रिंगर प्रिट मशीन एवं एक ओप्पो मोबाईल जप्त किया गया।
धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से नवागढ़ पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सागर पाठक प्रभारी साइबर सेल , निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी नवागढ़ , साइबर टीम प्रदीप दुबे , श्रीकांत सिंह एवं थाना नवागढ़ से प्रधान आरक्षक मथुरा केशी एवं थाना स्टाफ नवागढ़ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
अकेश उर्फ आकेश कुमार पिता पुनूराम निवासी ग्राम – बरगांव , थाना – नवागढ़ , जिला – जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)।