Chhattisgarh

जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे की मुख्य आतिथ्य एवं सांसद प्रतिनिधि रामकुमार धनकर के अध्यक्षता में मुरमुन्दा क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

अहिवारा 5 जून 2025/ आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रीमती सरस्वती बंजारे जी अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य आतिथ्य में 10 पंचायतों में 1100 पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि श्रीमती सरस्वती बंजारे ने कहा कि यह केवल पौधे लगाने की पहल नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी सामूहिक जागरूकता और कर्तव्यबोध का प्रतीक है।

यह वृहद पर्यावरणीय अभियान ग्राम मलपुरी कला, ओटेबंद, लहंगा, गोढ़ी, मुरमुंदा, नारधा, मोहंदी, बिरेभाट, बागडूमर और कपसदा में सम्पन्न हुआ।


इस आयोजन का सफल संचालन सांसद प्रतिनिधि श्री रामकुमार धनकर जी की अध्यक्षता एवं अनूप राय जी के समन्वय व प्रबंधन में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर जनपद सदस्य – श्रीमती हेमा साहू जी, सभापति – श्रीमती एकता भोजराज साहू जी, श्री नागेश साहू जी, श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती शारदा जांगड़े, प्रवेश शर्मा, डागेंद्र साहू साथ ही सभी ग्रामों के सरपंचगण, पंचगण, ग्रामवासीजन एवं भाजपा कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और इस पर्यावरणीय संकल्प को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हर पौधा – एक जीवन, एक उम्मीद और एक हरित भविष्य का वचन है।

Related Articles

Back to top button