Entertainment

TVF की ‘ग्राम चिकित्सालय’ की बड़ी सफलता पर मुंबई में 2 जून को होगी सितारों से सजी पार्टी

मुंबई। ग्राम चिकित्सालय की जबरदस्त सफलता के बाद अब TVF इसका जश्न मनाने जा रहा है। 2 जून को मुंबई में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा गया है, जहां इस शो की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रहेगी। दर्शकों को ये रूरल मेडिकल कॉमेडी काफी पसंद आ रही है, इसकी नई कहानी और दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है।

गेस्ट लिस्ट में सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रहे हैं अमोल पराशर और आकांक्षा रंजन, जिन्होंने छोटे कस्बे के हेल्थ सेंटर की ज़िंदगी को बड़ी सच्चाई से पर्दे पर उतारा है। इनके साथ पार्टी में होंगे आनंदेश्वर द्विवेदी, जो अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, और विनय पाठक जैसे दिग्गज एक्टर, जिनकी परफॉर्मेंस को इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा सराहा गया है।

इस शानदार कास्ट में गरिमा सिंह, आकाश मखीजा, संतू कुमार और विक्रम प्रताप जैसे उभरते सितारे भी शामिल हैं, जिन्होंने शो की सच्ची और दिल को छू लेने वाली कहानी में अहम योगदान दिया है। स्क्रीन पर इनकी जबरदस्त बॉन्डिंग जैसी है, वैसा ही माहौल ऑफ-स्क्रीन पार्टी में भी देखने को मिलेगा – मस्ती, हंसी और जश्न से भरी एक यादगार शाम।

ये इवेंट सिर्फ शो की सफलता का जश्न नहीं होगा, बल्कि उस टीम की मेहनत को सलाम भी होगा जिसने ह्यूमर और इमोशन के जरिए गांव की हेल्थकेयर जैसी अनदेखी दुनिया को खूबसूरती से दिखाया।

‘ग्राम चिकित्सालय’ का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है और इसे दीपक कुमार मिश्रा और अरुणाभ कुमार ने TVF के बैनर तले बनाया है। यह सीरीज फिलहाल अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button