Chhattisgarh

नवीन कानूनों के क्रियान्वयन हेतु किया गया तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नवीन अपराधिक कानूनों में शामिल किये गये तकनीकी प्रक्रियाओं नवाचारों को घरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने के लिये इनका समन्वय पुलिसिंग की बुनियादी कार्यशैली में कैसे किया जाये , इसी उद्देश्य को लेकर आज पुलिस लाइन जांजगीर में जिले के पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों का ई – साक्ष्य एवं नवीन कानून के क्रियान्वयन के संबंध कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) ने ई – साक्ष्य एवं नवीन कानून के संबंध में विस्तार पूर्वक से जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान समय की अवश्यकता को देखते हुये कैसे बेसिक पुलिसिंग की जमीनी सक्रियता को ई – पुलिसिंग की डिजिटल दक्षताओं से जोड़ा जाये , जिसमे न्यायसंगत पारदर्शी और त्वरित पुलिस सेवा सुनिश्वित हो सके। इसके अलावा कार्यशाला में ई-साक्ष्य , ई- समंस , आई.ओ. मितान एवं नवीन कानून (भारतीय न्याय संहिता , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने कार्यशाला के दौरान उपस्थित अधिकारी / कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित नये अपराधिक कानून भारत की न्याय प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाओं लेकर आयें है। इन कानूनों में पीड़ितों के अधिकारों की सुरक्षा , महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों के लिये कठोर दण्ड का प्रावधान एवं पुलिस प्रक्रिया में तकनीकी नवाचार जैसे घटनास्थल का निरीक्षण , तलाशी और जप्ती , पुलिस अधिकारियों द्वारा तलाशी , ब्यान की रिकार्डिंग की वीडियोग्राफी तथा केस की डिजिटल ट्रैकिंग शामिल है। ई समंस एप्लिकेशन के माध्यम से समस्त न्यायालयों से प्राप्त होने वाले समंस को ऑफ लाइन तामिली की प्रक्रिया को ऑनलाइन इलेक्ट्रानिक रूप से तामील कराये जाने हेतु ई समंस एप्लिकेशन विकसित किया गया है। जिसके संचालन की प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाकर स्पष्ट कहा गया कि इन प्रावधानों का कड़ाई से पालन समस्त पुलिस अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक थाना / चौकी से सीसीटीएनएस आपरेटर , कोर्ट आरक्षक , समंस/वारंट कार्य करने वाले आरक्षक एवं विवेचकगण , निरीक्षक / उपनिरीक्षक / सहायक उपनिरीक्षक / प्रधान आरक्षक / आरक्षक एवं महिला आरक्षक सहित कुल 81 पुलिस अधिकारी / कर्मचारी शामिल हुये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार , डीएसपी जितेन्द्र खूंटे , डीएसपी श्रीमती कविता ठाकुर , एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार , डीएसपी मुख्यालय विजय पैकरा , रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जांजगीर सोनू अग्रवाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button