Entertainment

ऋषभ शेट्टी स्टारर जय हनुमान के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा को माइथ्री मूवी मेकर्स ने कहा- “हैप्पी बर्थडे”, बताया क्रिएटिव पावरहाउस

मुंबई। इंडियन सिनेमा में नए-नए एक्सपेरिमेंट करने वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा को आज उनके बर्थडे पर जय हनुमान टीम की तरफ से खूब सारी शुभकामनाएं मिलीं। ये खास मैसेज सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रोड्यूसर्स माइथ्री मूवी मेकर्स ने शेयर किया, जो इस माइथोलॉजिकल एपिक को प्रोड्यूस कर रहे हैं।अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर माइथ्री मूवी मेकर्स ने लिखा: “क्रिएटिव पावरहाउस डायरेक्ट, यह मैसेज मेंन एक्टर ऋषभ शेट्टी और प्रोडक्शन वाली कंपनी द PVCU और टी-सीरीज फिल्म्स को भी टैग किया गया है, जो इस खास प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं। प्रशांत वर्मा की डायरेक्शन में बनी जय हनुमान उनकी फिल्म की दुनिया में एक बड़ा कदम है। ये उनकी पिछली सुपरहीरो फिल्म हनुमान के बाद की दूसरी बड़ी फिल्म है, जिसने अपनी अलग कहानी और जबरदस्त VFX से सबका दिल जीत लिया था।

कंतारा वाले ऋषभ शेट्टी इस बार बनेंगे जय हनुमान में हनुमान जी। ये फिल्म डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की मायथोलॉजिकल यूनिवर्स को आगे बढ़ाएगी, जिसमें पहले हनुमान जैसी हिट फिल्म आ चुकी है।

भारतीय माइथोलॉजी से जुड़ी दुनिया की सबसे बड़ी सुपरहीरो यूनिवर्स की शुरुआत होने जा रही है। इस लेवल पर बने इंडियन सुपरहीरो यूनिवर्स का आगाज़ फर्स्ट लुक पोस्टर से हो चुका है, जो कुछ अलग और बड़ा दिखा रहा है।

प्रोड्यूसर नवीन यर्नेनि और वाई. रवि शंकर, जो अपनी क्वालिटी को लेकर हमेशा गंभीर रहते हैं, उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जय हनुमान में प्रोडक्शन वैल्यू और टेक्निकल क्वालिटी का ऐसा लेवल देखने को मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है।

Related Articles

Back to top button