चिटफण्ड प्रकरणों में आईजी दीपक झा ने ली रेंज के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा – पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरुद्ध पंजीबद्ध लंबित प्रकरणों में सख्त कार्यवाहीं करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में आज पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक झा (भापुसे.) द्वारा रेंज के नोडल अधिकारियों बैठक आयोजित कर प्रकरणवार विस्तृत समीक्षा किया गया। चिटफण्ड के प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपी एवं डायरेक्टरों को गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रेंज स्तरीय चिटफण्ड प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करने के दौरान मुख्य आरोपी / डायरेक्टर राज्य के बाहर का होना पाये जाने पर जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी करने हेतु आईजी झा ने निर्देश देते हुये कहा कि जिला स्तर टीम गठित कर मुख्य आरोपी / डायरेक्टर तथा ऐसे प्रकरणों में संलिप्त लोगों को सलाखों के अंदर किये जाने का अथक प्रयास करें।
उन्होंने वित्तीय अनियमित कंपनी / चिटफण्ड जैसे प्रकरणों में जिला दंडाधिकारी से समन्वय स्थापित कर राज्य के अंदर और राज्य के बाहर की चिन्हांकित संपत्तियों के संबंध में जिला दंडाधिकारी से आदेश , माननीय न्यायालय से अंतरिम आदेश जारी कराने की कार्यवाही करते हुये संपत्तियों को कुर्की कर शासन की मंशानुरूप निवेशकों की राशि वापस दिलाने में आप सभी सक्रियता से प्रयास कर लंबित प्रकरणों की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर चंद्र मोहन सिंह वीसी के माध्यम से जुड़े रहे एवं अन्य जिलों के चिटफण्ड के नोडल अधिकारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर संतोष कुमार महतो , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विश्व दीप त्रिपाठी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया पंकज पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी उपस्तिथि रहे।