अकलतरा में स्कूल मर्जर पर बवाल, विधायक ने कलेक्टर से की नियमों के पालन की मांग

अकलतरा, 29 मई 2025: अकलतरा नगर में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण को लेकर विवाद गहरा गया है। स्थानीय विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने जिला कलेक्टर, जांजगीर-चाम्पा को पत्र लिखकर इस निर्णय पर आपत्ति जताई है। उन्होंने चार स्कूलों—शासकीय कन्या प्राथमिक शाला, कन्या पूर्व माध्यमिक शाला, शासकीय बालक प्राथमिक शाला, और कुंवर भुवन भास्कर सिंह पूर्व माध्यमिक शाला—को मर्ज करने के फैसले को शासकीय निर्देशों के खिलाफ बताया है।
विधायक ने पत्र में कहा कि ये स्कूल अलग-अलग कैंपस और सड़क मार्गों पर स्थित हैं, जहां पर्याप्त संख्या में विद्यार्थी पढ़ते हैं। छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, केवल एक ही कैंपस में संचालित स्कूलों को मर्ज किया जाना है। उन्होंने इस मर्जर को नियम-विरुद्ध करार देते हुए कहा कि इससे बच्चों की शिक्षा और अभिभावकों की सुविधा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
नगरवासियों और अभिभावकों में इस फैसले को लेकर भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूलों के मर्जर से बच्चों को आने-जाने में दिक्कत होगी और शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। विधायक ने कलेक्टर से स्कूलों को यथावत रखने और शासकीय निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की मांग की है।

शिक्षक संघों और स्थानीय संगठनों ने भी इस निर्णय की आलोचना की है। शिक्षक संघ के एक पदाधिकारी ने कहा, “युक्तियुक्तकरण के नाम पर स्कूलों का मर्जर शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करेगा। सरकार को 2008 का सेटअप लागू करना चाहिए।” स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो वे आंदोलन करेंगे।
जिला प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस मुद्दे पर प्रशासन का अगला कदम क्या होगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।