चाकू से प्राणघातक हमला करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौज करते हुये जान से मारने की नियत से चाकू से प्राणघातक हमला कर बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाने के आरोपी को थाना शिवरीनारायण पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये शिवरीनारायण थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया आहत रामायण कुर्रे विगत दिवस 22 मई को रात्रि लगभग आठ बजे पड़ोस के घर से अपनी मजदूरी का पैसा लेकर अपने घर वापस आ रहा था। रास्ते में आरोपी राजा बंधन द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौच करते हुये जान से मारने की नियत से मारपीट किया गया और चाकू से हमला कर दिया।
रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 191/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में आरोपी राजा बंधन को उसके घर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने जान से मारने की नियत से चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने की बात स्वीकार की। आरोपी के विरुद्ध धारा 296 , 351(3) , 115 (2) , 109(1) , 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये थाना शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण , सउनि जयनंदन प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र राहौद , प्रधान आरक्षक जगदीश रत्नाकर , आरक्षक रामगोपाल भारती , राजेश कश्यप , विवेक सिंह , शिव कश्यप , बेदराम पटेल और आनंदराम सांडे का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
राजा बंधन उम्र 22 वर्ष निवासी – धरदेई , थाना – शिवरीनारायण , जिला – जांजगीर – चांपा (छत्तीसगढ़)।