Chhattisgarh

KORBA में SECL के खदान में मारपीट..कोयला को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई

कोरबा,28 मई (वेदांत समाचार)। जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) कुसमुंडा कोल माइंस में स्टीम कोयला को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।

नीलकंठ कंपनी के ड्राइवरों ने आरोप लगाया कि अभिषेक नामक ट्रांसपोर्टर के लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद पीड़ित कर्मचारियों ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

कुसमुंडा पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने कहा कि मारपीट की घटना की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।

कोयला खदान में उच्च क्वालिटी के कोयले को लेकर गैंगवॉर की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं।

Related Articles

Back to top button