Chhattisgarh

अनैतिक देह व्यापार करने के तीन आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – मकान मालकिन द्वारा अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिये देह व्यापार कराने की सूचना पर थाना मोहन नगर पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये एक महिला सहित तीन आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार आज जयंती नगर , मोहन नगर स्थित मकान में मकान मालकिन द्वारा अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिये देह व्यापार कराये जाने की सूचना मिली। उक्त सूचना पर विधिवत टीम गठित कर , प्वाइंटर नियुक्त कर जयंती नगर स्थित मकान में भेजा गया। मकान मालकिन शशि उपाध्याय उम्र 63 वर्ष की नियमानुसार तलाशी लिये जाने पर आपत्तिजनक सामाग्री , नगदी रकम बारह हजार रूपये , मोबाईल एवं चिन्हित पांच – पांच सौ रूपये के दो नोट बरामद किया गया। मकान के कमरे की तलाशी लिये जाने पर दो ग्राहक जसप्रीत सिंह एवं लखन सिंह मिले , जिनकी तलाशी लेने पर नगदी रकम एवं आपत्तिजनक सामाग्री इनसे बरामद कर जप्त किया गया।‌ मकान मालकिन शशि उपाध्याय से पूछताछ करने पर अवैध रूप से देह व्यापार कराया जाना स्वीकार किया गया।आरोपिया का कृत्य अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3 , 4 ,5 , 7 का घटित करना पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को थाना मोहन नगर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में चिराग जैन भापुसे नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग , निरीक्षक केशवराम कोशले थाना प्रभारी मोहन नगर , महिला प्रधान आरक्षक भेनू ठाकुर , महिला आरक्षक सपना सिंह राजपूत , देवकी साहू , आरक्षक कमलेश यादव , उप निरीक्षक अमित अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर एवं उनके स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही ।

गिरफ्तार आरोपीगण –

शशि उपाध्याय उम्र 63 वर्ष जयंती नगर मोहन नगर , जसप्रीत सिंह उम्र 33 वर्ष संतराबाड़ी दुर्ग और लखन सिंह 32 वर्ष जयंती नगर , मोहन नगर दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button