रामचरण सोनी की स्मृति और विसारत हमेशा जीवित रहेगी – इंजी. रवि पाण्डेय

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा – साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अन्नपूर्णा भवन कोरबा (आफिसर्स क्लब) में साहित्यकार तथा मीडिया जगत से जुड़े हुये शशिभूषण सोनी , विजयभूषण सोनी तथा प्रवीण सोनी के पूज्य पिताजी रामचरण सोनी के महाप्रयाण के बाद आज दशगात्र , चंदनपान तथा ब्रम्ह भोज कार्यक्रम आयोजित हुआ।
बताते चलें पूर्व नपाध्यक्ष चांपा रामचरण सोनी का 93 वर्ष की आयु में 09 मई 2025 को कोरबा में निधन हो गया था। इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कहा कि रामचरण सोनी के निधन से एक शून्यता पैदा हुआ हैं लेकिन उनकी स्मृतियां एवं विसारत हमेशा जीवित रहेगी । इस अवसर पर रामचरण सोनी के महाप्रयाण पर प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा ने शोक पत्रक प्रेषित किया , जिसे उनके बड़े सुपुत्र शशिभूषण सोनी ने वाचन किया। प्रेस क्लब चांपा के साथ-साथ गहरी श्रद्धा और सम्मान को प्रकट करने शुभचिंतक बड़ी संख्या में शामिल हुये और परिजनों से मुलाकात कर शोक-संवेदना प्रकट किये। छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी-अपनी श्रद्धांजलि दी। यह एकता और समर्थन का प्रदर्शन हैं जो इस कठिन समय में परिवार को मज़बूत बनायेगा। धार्मिक कर्मकांड वाले पंडित सनातन चौबे ने कहा कि स्मृति शेष रामचरण सोनी को परम मोक्ष हो , यही तीनों पुत्रों की इच्छा थी। एक स्वाभाविक और पवित्र भावना जो कि हर परिवार के बंधनों और संस्कारों को मज़बूत करती है , सोनी परिवार ने श्रद्धा और विश्वास के साथ आयोजन को पूर्ण किया। हर संस्कार मनुष्य जीवन की वास्तविकता और आध्यात्मिकता से जुड़ा हैं , जो हमें जीवन के उद्देश्य और मृत्यु के बाद की यात्रा के बारे में सोचने-समझने के लिये प्रेरित करता हैं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
इस अवसर पर इंजीनियर व भाजपा नेता रवि पाण्डेय , पूर्व नपाध्यक्ष चांपा तथा नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ सोनी , शासकीय बिसाहू दास महंत चिकित्सालय चांपा के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बृजमोहन जागृति , रामा हांस्पीटल चांपा की संचालिका तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ धनेश्वरी जागृति , डॉ रविन्द्र द्विवेदी , हाईकोर्ट बिलासपुर के सीनियर एडवोकेट अशोक स्वर्णकार , बचपन अस्पताल के संचालक डॉ राधेश्याम सोनी , डॉ अमित स्वर्णकार , हेमंत , नारायण , जगदीश , संतोष , संजय सराफ , जेके ज्वेलर्स कोरबा के संचालक जय व विजय सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये।