Chhattisgarh

सुशासन तिहार के समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने लोगों से किया सीधा संवाद

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुंगेली – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के सुदूर और दुर्गम ग्राम बिजराकछार में आयोजित समाधान शिविर में पहुँचे। घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बसे इस इलाके में पहली बार मुख्यमंत्री का आगमन होते ही ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह दिखा। यह इलाका आदिवासी और बैगा विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल है और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।

इस दौरान ग्रामीण महिलाओं और किसानों ने पारंपरिक खुमरी के साथ मुख्यमंत्री का गजमाला से अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में आत्मीयता के साथ ग्रामीणों से मुलाकात की और जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने डिंडोरी में नये कॉलेज की स्थापना , खुड़िया में पीएचसी का उन्नयन एवं लोरमी में छात्रावास के निर्माण की ऐतिहासिक घोषणायें की। सुशासन तिहार के तृतीय चरण अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिजराकछार , बोईरहा , खुड़िया , महामाई , निवासखार , सुरही , कटामी , लमनी , छपरवा , अचानकमार , दरवाजा , कारीडोंगरी , डोंगरीगढ़ , झिरिया क्लस्टर के रूप में शामिल की गई थीं। मुख्यमंत्री ने क्लस्टर की 14 ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों से सीधा संवाद कर शासन की योजनाओं की जानकारी ली और उनकी समस्यायें सुनीं। मुख्यमंत्री साय ने समाधान शिविर में हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया। उन्होंने पांच हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड , पांच को राशन कार्ड , नोनी सुरक्षा योजना के 20 हितग्राहियों को बॉन्ड पत्र , सहकारिता विभाग के अंतर्गत छह हितग्राहियों को पांच लाख पचपन हजार रुपये का चेक , तैंतीस हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबी और स्वीकृत पत्र , महिला स्व सहायता समूहों को चक्रीय निधि और तीन हितग्राहियों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र , मनरेगा के तहत तेईस हितग्राहियों को जॉब कार्ड , तेंदूपत्ता संग्रहण परिवार की मेधावी विद्यार्थी को प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इस अवसर पर वन विभाग की ओर से अचानकमार जंगल सफारी के लिये गांव की महिला स्व-सहायता समूह को सफारी गाड़ी की चाबी भी प्रदान की गई। सीएम साय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान सरकार को लगभग डेढ़ वर्ष हो गये हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई अधिकांश गारंटियों को पूरा किया गया है। हमारी सरकार बनते ही 13 दिसंबर को हुई पहली कैबिनेट बैठक में अठारह लाख परिवारों को आवास की स्वीकृति दी गई। पंद्रह मई तक चल रहे आवास सर्वे में जिन लोगों को अभी तक आवास नहीं मिला है , उन्हें भी इसका लाभ दिया जायेगा। सीएम साय ने कहा कि किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है और एकमुश्त राशि उनके खातों में स्थानांतरित की जा रही है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत जिन माताओं के नाम अभी तक शामिल नहीं हो पाये हैं , उन्हें भी जल्द ही जोड़ा जायेगा। इस योजना से लाभ प्राप्त कर मातायें सुकन्या योजना में धनराशि जमा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता की खरीदी पचपन सौ रुपये प्रति मानक बोरा की दर से की जा रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ दर्शन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी को धरातल पर उतारते हुये योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है। पांच लाख साठ हजार से अधिक भूमिहीन मजदूरों को किसान सम्मान योजना का लाभ दिया गया है। सरकार भ्रष्टाचार की संभावनाओं को नवाचार और तकनीक के माध्यम से समाप्त कर रही है तथा सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है। भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कार्यक्रम को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि राज्य में समाधान शिविरों के माध्यम से आमजनों की मांगों एवं समस्याओं का निराकरण लगातार जारी है। शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये शासन-प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुंगेली जिले में कुल 01 लाख 29 हजार 573 आवेदन प्राप्त हुये हैं , जिनमें से 01 लाख 29 हजार 565 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम बछेरा में 01 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से जिले में स्थायी परिवहन कार्यालय भवन की सुविधा का अभाव था , जिससे आम नागरिकों को लाइसेंस , वाहन पंजीयन और अन्य कार्यों में कठिनाई होती थी। अब नये भवन के साथ यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी , जिससे जनता को काफी राहत मिलेगी। लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री ने पांच आवेदकों को प्रतीक स्वरूप लर्निंग लाइसेंस प्रदान किये , जिससे उनके चेहरे पर खुशी छलक उठी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता जनता को समयबद्ध और सुगम सेवायें उपलब्ध कराना है। नये कार्यालय भवन के माध्यम से वाहन पंजीयन , ड्राइविंग लाइसेंस सहित सभी प्रमुख सेवायें एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। छह एकड़ भूमि में निर्मित इस परिसर में एक एकड़ में कार्यालय भवन तथा पाँच एकड़ क्षेत्र ड्राइविंग टेस्ट और फिटनेस टेस्टिंग सेंटर के लिये आरक्षित रखा गया है। भवन में 18 कक्ष , 06 हॉल , अटैच लेट-बाथ तथा सामान्य शौचालय जैसी आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। कार्यालय को पूर्णतः सुविधायुक्त रूप में डिजाइन किया गया है , जिससे विभागीय कार्यों की दक्षता भी बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 से अब तक जिले में 11,721 ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जा चुके हैं और 49,000 से अधिक वाहनों का पंजीयन हो चुका है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि लोगों में परिवहन सेवाओं की बड़ी मांग है , जिसे यह नया कार्यालय सुगमता से पूरा करेगा। सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में विकास को गति देने के साथ-साथ प्रशासनिक दक्षता और सेवा-सुलभता को बढ़ाना हमारी सरकार का सतत प्रयास है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , उप मुख्यमंत्री अरुण साव , विधायक पुन्नूलाल मोहले , धरमलाल कौशिक , मुख्य सचिव अमिताभ जैन , मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह , मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद सहित अन्य अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button