Chhattisgarh

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत आयोजित होगा शिविर

कोरबा, 15 मई (वेदांत समाचार)। 17 मई 2025 को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के अवसर पर “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में किया जाएगा।

निशुल्क जांच और उपचार

शिविर में उच्चरक्तचाप (ब्लड प्रेशर) और मधुमेह (शुगर) की निशुल्क जांच की जाएगी और ब्लड प्रेसर तथा मधुमेह के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जाएगी।

विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाएं

शिविर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे।

शीत सुधा शरबत का वितरण

शिविर में उच्चरक्तचाप, हृदय एवं हीट स्ट्रोक के लिए उपयोगी “शीत सुधा शरबत” भी निशुल्क पिलाया जाएगा।

योगाभ्यास और प्राणायाम का प्रशिक्षण

शिविर में आये उच्चरक्तचाप एवं मधुमेह रोगियों को उनके लिए उपयोगी योगाभ्यास और प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

जीवनशैली के बारे में परामर्श

रोगियों को उनके लिए उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगत रूप से परामर्श देने के साथ-साथ उनके लिए लाभकारी दिनचर्या-ऋतुचर्या, आहार-विहार के विषय में व्यक्तिगत रूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा।

पंजीयन और संपर्क

शिविर का लाभ उठाने हेतु पंजीयन कराने एवं अन्य जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है।

कब और कहां-

तारीख: 17 मई 2025- दिन: शनिवार- समय: प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक- स्थान: पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा

Related Articles

Back to top button