Chhattisgarh
KORBA BREAKING: मदनपुर समाधान शिविर में सीएम विष्णु देव साय की मौजूदगी में लाभार्थी ने जताया आभार

कोरबा जिले के मदनपुर समाधान शिविर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में रचकम्मा ग्राम पंचायत की श्रीमती राजनंदनी डोंगरे ने मंच के पास पहुंचकर सीएम को धन्यवाद दिया। राजनंदनी ने पीएम आवास का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया।

राजनंदनी ने बताया कि पहले वह अपने परिवार के साथ मिट्टी के घर में रहती थीं, लेकिन अब पक्का मकान बन जाने से उनकी कई दिक्कतें दूर हो गई हैं। राजनंदनी और उनके पति शुभम मजदूरी करते हैं और अब उनके 4 साल के बेटे के पास पक्की छत के नीचे सुरक्षित रहने का स्थान है।
राजनंदनी का परिवार शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ ले रहा है। मुख्यमंत्री के समाधान शिविर में पहुंचने पर राजनंदनी ने अपनी खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।
Follow Us