Chhattisgarh

शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को थाना शिवरीनारायण पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये शिवरीनारायण थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया नाबालिक बालिका को आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गये हैं कि सूचना रिपोर्ट पर गत वर्ष 13 नवम्बर 2024 को थाना शिवरीनारायण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुये लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर अपहृता को आरोपी अमृत लाल आदित्य के कब्जे से कमलनगर आगरा उत्तरप्रदेश से बरामद किया गया।प्रकरण के आरोपी अमृत लाल आदित्य को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाना एवं शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करना जुर्म स्वीकार किया।

आरोपी के विरूद्ध धारा 137(2) , 87, 64 (2)ड बीएनएस 4 , 6 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर शिवरीनारायण पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण , सउनि नरेंद्र शुक्ला , नीलमणी कुसुम , आरक्षक प्रवीण साहू , महिला आरक्षक सरिता लहरे थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

अमृत लाल आदित्य उम्र 24 वर्ष निवासी – खरौद माझापारा , थाना – शिवरीनारायण , जिला – जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button