Chhattisgarh

नदी अंदर ट्रक में फंसे शव को निकालने में एसडीआरएफ टीम को मिली सफलता

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सक्ती – जिले के हसौद थाना अंतर्गत भेड़ीकोना बोराई नदी में गिरे ट्रक में फंसे चाटीपाली निवासी 22 वर्षीय नूतन साहू पिता गोवर्धन साहू का शव को लगभग बीस घंटे के अथक प्रयास से चले तलाशी अभियान के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकालकर पुलिस को सुपुर्द किया। जिसके बाद हसौद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिये उसके परिजनों को सौंप दिया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेण्ट जांजगीर / सक्ती योग्यता साहू ने अरविन्द तिवारी को बताया समीपस्थ सक्ती जिले के हसौद थाना परिक्षेत्र स्थित भेड़ीकोना बोराई नदी में एक ट्रक गिर गया था। कल शनिवार को सुबह मृतक ट्रक में रखे छोटी – मोटी सामान को दो बार लेकर आ गया था , वहीं जब वह तीसरी बार फिर सामान लेने नदी अंदर गया तो ट्रक में ही फंस गया। इसकी सूचना मिलने पर बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। टीम के जवानों तत्काल घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गये , नदी में बहुत अधिक पानी होने के कारण फाटक खुलवा कर पानी कम कराया गया। इसके पश्चात लगभग बीस घंटे के अथक और रेस्क्यू टीम नगर सेना जांजगीर के संयुक्त प्रयास से एसडीआरएफ की टीम को मृतक का शव बरामद करने में सफलता हासिल हुआ। टीम ने शव बरामद कर उसे हसौद पुलिस के सुपुर्द किया , फिर पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस ने अंतिम संस्कार हेतु शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। पूरे घटनाक्रम में हसौद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनवर अली समेत थाना के स्टॉफ मौजूद रहे।

इन जवानों की भूमिका रही सराहनीय

नदी अंदर ट्रक में फंसे शव को बरामद करने में एसडीआरएफ टीम एवं नगर सेना जांजगीर के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसमें एसडीआरएफ टीम प्रभारी ध्रुव कुमार , राजेश राठौर , प्रदीप राठौर , दीपक तिवारी , धनेश्वर सिदार , व्यासनारायण कँवर , रेखचन्द लहरे , पंकज सिंह एवं वाहन चालक जनक राम पटेल और नगर सेना जांजगीर से शिव कुमार साहू , कृष्ण कुमार साहू , जय प्रसाद कठौतिया , राधेश्याम कश्यप , अशोक पांडेय , बृजेश पटेल , हर प्रसाद प्रधान , द्वारिका साहू, जलेश्वर प्रसाद, अनूप नारायण, राम लखन कश्यप और द्वारिका साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button