Chhattisgarh

नवीन आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के निर्देशानुसार दुर्ग रेंज के सभी इकाईयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिनांक 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक नवीन आपराधिक कानूनों के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में आयोजित इस रेंज स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिसमें जिला बल , रेंज अंतर्गत वाहिनियों , एसटीएफ , रेडियो शाखा , विशेष शाखा एवं रेंज कार्यालय के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुये।

प्रशिक्षण में भारतीय न्याय संहिता 2023‌ , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 नवीन आपराधिक कानूनों की जानकारी दी गई। नये कानून के लागू करने का उद्देश्य कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी तथा न्यायिक प्रक्रिया को सुलभ बनाना है। इस दौरान भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा विकसित ‘कर्मयोगी भारत पोर्टल’ के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं इस पोर्टल का नियमित रूप से उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों ने इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी प्राप्त किये। इस अवसर पर रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला , पुलिस अधीक्षक बालोद सुरजन राम भगत , पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू , जोनल पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) श्रीमती भावना पांडे , पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विजय पांडे , पुलिस अधीक्षक दूरसंचार अरुण कुमार गजपाल , सेनानी प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ बल राजेश कुकरेजा , सेनानी तृतीय वाहिनी अमलेश्वर श्रीमती मेघा टेंभुरकर , सेनानी सप्तम वाहिनी श्रीमती गायत्री सिंह एवं अन्य रेंज के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

दुर्ग आईजी ने की महिला एवं बच्चों से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के द्वारा आज दिनांक को अपने कार्यालय के सभागार कक्ष में महिला एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्ग , बेमेतरा जिलों के महिला एवं बच्चों से संबंधित लंबित अपराधों की समीक्षा की गई। पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये , साक्ष्यों का समुचित संकलन किया जाये , संवेदनशील मामलों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाये। विशेष रूप से आईटीएसएसओ पोर्टल में महिला एवं बाल अपराधों की नियमित अपडेट पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। बैठक में दुर्ग जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती पद्मश्री तंवर , बेमेतरा से डीएसपी आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती कौशल्या साहू एवं डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू , उप निरीक्षक राज कुमार प्रधान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button