एक प्रयास बेजुबानों के लिए : वेल विशर फाउंडेशन द्वारा गर्मी में बेजुबानों के लिए चारा पानी के लिए चलाया जा रहा अभियान

अकलतरा, 17 अप्रैल । सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा अकलतरा क्षेत्र में पशु पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम में चारा, पानी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा बेजुबानों के लिए पानी चारे के लिए मिट्टी के चकोर बांटकर लोगो को जागरूक कर रहे हैं, ये एक पुनीत कार्य है, हमारी संस्था जनप्रतिनिधियों, समाजिक कार्यकताओं, आम नागरिकों को मिट्टी के चकोर बाट रही है।

वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने बताया कि हम मानव बोल कर या किसी से मांग कर अपनी भूख प्यास मिटा लेते है पर पशु पक्षी ऐसा नही कर पाते, इसीलिए हमारी संस्था गर्मी के मौसम में लोगो को मिट्टी के चकोर बांट रही है, वेल विशर फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष रंजना सिंह ने लोगो से अपील की है कि हमारे द्वारा चलाये जा रहे मुहिम में सहयोग प्रदान करें।
संस्था के सदस्य दीपक साहू, मोहन कश्यप ने अपील की हैं अपने अपने छत पर बेजुबानों पक्षियों के लिए पानी चारे की व्यवस्था करे, इस मौके पर वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा, कोषाध्यक्ष रंजना सिंह, सदस्य गौतम साहू, दीपक साहू, मोहन कश्यप, वीरेंद्र साहू, सौरभ सिंह, शरद सिंह, सतीश मनिकपुरी, श्रीपाल सिंह, प्रेम निर्लमकर उपस्थित रहे।