Chhattisgarh

अवैध शराब बिक्री करने के छह आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – विशेष अभियान के तहत घेराबंदी कर अलग – अलग मामलों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले छह शराब कोचियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार ऑपरेशन विश्वास के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा बलौदाबाजार नगर में भैंसापसरा , केशरवानी मंगल भवन के पीछे , संजय कॉलोनी , ग्राम रसेड़ा एवं करमदा में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले छह आरोपी शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 45,850 रूपये कीमती मूल्य का 415 पाव देशी मसाला शराब जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण –

सरोज भारती उम्र 42 वर्ष निवासी – भैंसापसरा , सुशील भारती उम्र 22 वर्ष निवासी भैंसापसरा , जगदेव जायसवाल उर्फ भीमा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम – रसेड़ा , भोलाराम सोनी उम्र 54 वर्ष निवासी – केशरवानी मंगल भवन के पीछे बलौदाबाजार , गौरव सेन उम्र 37 वर्ष निवासी – संजय कॉलोनी बलौदाबाजार और हरि नारायण खूंटे उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम – करमदा , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button