Chhattisgarh

चरित्र शंका पर गला रेत कर हत्या करने का आरोपी पति जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सक्ती – पत्नी पर चरित्र शंका कर हंसिया से गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी पति को नगरदा पुलिस ने चौबीस घण्टे के अन्दर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


पुलिस मीडिया समूह से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिलहरन उरांव निवासी कलमीभांठा जामचूआ ने थाना में उपस्थित होकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत दिवस 06 अप्रैल की रात्रि लगभग नौ बजे खाना खाकर अपने कमरे में परिवार सहित सो गया था। रात्रि लगभग पौने बारह बजे इसके पिता ठंडी राम उरांव ने इसे जगा कर बताया कि तेरी मां फुलेश्वरी बाई को हंसिया से मार दिया हूं , जो कमरा में पड़ी है और गली तरफ निकल गया। बताने पर घटना वाले कमरा में जाकर देखा तो मां फुलेश्वरी बाई जमीन में पड़ी थी , उसके पीछे तरफ गला में चोंट लगा था और काफी खून निकल रहा था। उसके बाद घटना के बारे में अपने बहन दामाद दूजेराम उरांव , बहन दिलमती उरांव एवं पड़ोस के चाचा रामकुमार को बताया। बहन दामाद दूजेराम , बहन दिलमति उरांव तथा पड़ोस के चाचा रामकुमार उरांव मौके पर पहुंचकर मां फुलेश्वरी बाई को देखते ही तत्काल ईलाज कराने ले जाने के लिये बोलेरो गाड़ी मंगाया। फिर मां फुलेश्वरी बाई को बहन दामाद दूजे राम उरांव , बहन दिलमति तथा पड़ोस के चाचा राम कुमार उरांव के साथ कमरा से बाहर निकालकर देखें तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मां फुलेश्वरी बाई के चरित्र पर शंका कर पिता ठंडी राम उरांव अक्सर मां के साथ झगड़ा विवाद करता था। मां फुलेश्वरी बाई की चरित्र पर शंका कर पिता ठंडी राम उरांव ने हत्या करने के नियत से हंसिया से मां के गले में वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया है। रिपोर्ट पर थाना नगरदा में अपराध क्रमांक 32/25 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं वैज्ञानिक अधिकारी को घटना के संबंध में सूचना दिया गया।

वैज्ञानिक अधिकारी के द्वारा हत्या घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया और मामले के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त हंसिया एवं आला जरब को विधिवत जप्त कर पुलिस द्वारा कब्जा कर लिया गया। हालात से वरिष्ठ अधकारियो को सूचना देकर पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरीश कुमार यादव (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर (रापुसे.) के द्वारा विधिवत कार्यवाही करते आरोपी का पता साजी कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। थाना नगरदा पुलिस ने आरोपी ठंडीराम का पतासाजी कर उसे चौबीस घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी० एस० राजपूत , सउनि तिवारी , प्रधान आरक्षक लालबहादुर चंद्रा , आरक्षक दिलीप , रूपसिंह कंवर , सुभाष कटकवार एवं महिला आरक्षक अनिता कंवर का सराहनीह योगदान रहा l

Related Articles

Back to top button