Chhattisgarh
धीवर समाज चरोदा परगना के वार्षिक अधिवेशन में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई गायत्री गायग्वाल

रायपुर । धीवर समाज चरोदा परगना के वार्षिक अधिवेशन में विशेष के रूप में राष्ट्रीय मछुआरा संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गायग्वाल शामिल हुई। श्रीमती गायत्री गायग्वाल ने कहा कि श्री पुरुषोत्तम जी, श्री लीलाराम तारक जी को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं जो उन्होंने इस कार्यक्रम में मुझे विशेष अतिथि के रूप में सम्मान दिए। उसके लिए मैं पूरा चरोदा परगना को धन्यवाद करती हूं।



Follow Us