Chhattisgarh

कर्जा उतारने सिलसिलेवार वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – स्वयं की गाड़ी फाइनेंस कंपनी द्वारा खींच लिये जाने के कारण कर्जा उतारने एवं पैसा कमाने के लिये सिलसिलेवार तीन स्कूटी वाहन एवं एक मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये भाटापारा ग्रामीण के थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केंवट ने अरविन्द तिवारी को बताया कि थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की सिलसिलेवार चार घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी तरुण निकुसे को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ पर यह जानकारी सामने आया कि आरोपी बी०काम प्रथम वर्ष तक की पढ़ाई किया है। पूर्व में पेट्रोल पंप में मैनेजर का काम करता था , उसके बाद ट्रांसपोर्टर लाइन में काम करना प्रारंभ किया तथा तीन चारपहिया वाहन किस्तों में खरीद कर ट्रांसपोर्टिंग काम कर रहा था। वर्तमान में ट्रांसपोर्टिंग काम ठीक से नहीं चलने से आरोपी के ऊपर बहुत कर्ज हो गया था , जिससे उसके द्वारा खरीदा गया दो वाहन कंपनी द्वारा सीज कर लिया गया एवं एक वाहन का किस्त का पैसा पेमेंट करना बाकी था। इस दौरान आरोपी द्वारा अपने सिर से कर्जा उतारने एवं पैसा कमाने के लिये मोटरसाइकिल चोरी करने का मन बनाया गया। आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल बेचकर या उसे गिरवी रखकर मिले पैसों से अपना कर्ज उतारने की सोंच रखने की बात स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा सर्वप्रथम विगत दिवस 09 मार्च को अपने एक साथी के साथ तिल्दा नेवरा जिला रायपुर जाकर शादी कार्यक्रम के सामने से एक स्कूटी जूपिटर को चोरी कर लिया गया। ठीक इसके अगले दिन 10 मार्च को तिल्दा नेवरा से ही एक नीला रंग का स्कूटी जूपिटर चोरी किया गया। इसी क्रम में 12 मार्च को अपने एक दूसरे साथी के साथ सतनाम टावर के पास भाटापारा से एक बिना नंबर की एक्टिवा वाहन को चोरी किया गया।

इसके बाद 15 मार्च को अर्जुनी शराब भट्टी के पास से एक मोटरसाइकिल होंडा शाइन को भी चोरी किया गया। इन सभी प्रकरणों में एक बात विशेष थी की चोरी किये गये सभी मोटरसाइकिल में वाहन मालिक द्वारा वाहन को लॉक नहीं किया गया था। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 182/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा आरोपी से 1,80,000 रूपये कीमती मूल्य का चोरी का तीन स्कूटी वाहन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। भाटापारा में जान पहचान होने एवं जल्दी पकड़े जाने के डर से दिगर जिलों में जाकर इनके द्वारा वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था , प्रकरण विवेचना में है। यह कार्यवाही थाना भाटापारा ग्रामीण के निरीक्षक लखेश केंवट के निर्देशन में किया गया , जिसमें एएसआई श्रवण नेताम , संजीव राजपूत , आरक्षक गौरी शंकर कश्यप और लोरिक शांडिल्य कआ सराहनीय योगदान रहा। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की ने सभी से अपील की है कि अपने मोटरसाइकिल को किसी भी जगह पर पार्क करते समय या रखते समय अपने वाहन को लाक अवश्य करें।

गिरफ्तार आरोपी –

तरुण निकुसे उम्र 22 वर्ष निवासी – मातादेवालय वार्ड भाटापारा , थाना – भाटापारा शहर , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button