Chhattisgarh
योग और मस्ती का अनोखा मेल: “आर्ट ऑफ लिविंग” का शानदार कोर्स

जांजगीर चांपा, 17 मार्च । जांजगीर में 17 से 20 मार्च तक 4 दिनों का एक अनोखा कोर्स आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 8 से 13 वर्ष के बच्चों को योग, प्राणायाम, खेल, ड्राइंग, संगीत और डांस के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली और अच्छे संस्कार सिखाए जाएंगे।
कोर्स की विशेषताएं:
स्वस्थ रहने की आदतें
खान-पान की सही आदतें
बचपन से अच्छे संस्कार
खेल-खेल में योग
प्राणायाम और क्रिया ऊर्जा बढ़ाना
मजेदार खेल, ड्राइंग और संगीत
गीत, संगीत और डांस
कोर्स का आयोजन:
तिथि: 17 से 20 मार्च
समय: शाम 4:30 से 7:30 बजे तक
स्थान: श्री श्री मेडिटेशन हॉल, जांजगीर
इस कोर्स में अपने बच्चों को भेजकर उन्हें स्वस्थ और संस्कारी जीवनशैली की दिशा में बढ़ावा देने में मदद करें।
Follow Us