Chhattisgarh

सूने मकानों से सोने चांदी चोरी करने और खपाने के चार आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – विभिन्न क्षेत्रों से सूने मकानों में ताला तोड़कर सोने , चांदी और नगदी रकम एवं हेमू कल्याणी वार्ड से तीन नग मोटर सायकल चोरी करने और माल खपाने सहित चार आरोपियों को भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार भाटापारा शहर के अलग-अगल क्षेत्रों के मकानों में चोरी होने के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट पर पतासाजी हेतु थाना भाटापारा शहर एवं सायबर सेल से विशेष टीम गठित किया गया था।विवेचना के दौरान मामले के संदेही का गोवा क्षेत्र में उपस्थिति होने की जानकारी मिलने पर विशेष टीम को कार्यवाही हेतु गोवा रवाना किया था। जहां उक्त टीम के द्वारा एक संदेही की पहचान कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय राठौर निवासी शक्ति वार्ड भाटापारा शहर का होना बताया। उसने पूछताछ में पिछले दो माह में भाटापारा के विभिन्न क्षेत्रों श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड , संजय वार्ड , परशुराम वार्ड , लखन कालोनी , हथनीपारा , कल्याण सागर , कृष्णानगर , सिंधी मोहल्ला , संजय वार्ड के सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी करना एवं नेहरू वार्ड , सिंधी मोहल्ला सर्कस मैदान से स्कूटी और हेमू कल्याणी वार्ड से मोटर सायकल की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी अजय राठौर ने बताया कि उसके द्वारा चोरी किये हुये सामान को अपने एक अन्य फरार साथी के माध्यम से खपाने के उद्देश्य से रायपुर में सामानो की बिक्री करता था।

आरोपी ने यह भी बताया की उसके द्वारा संजय वार्ड से चोरी किये हुये सामान 03 नग सोने का हार , कान का टाप , एक जोड़ी चांदी के पायल को अपने परिचित अनिकेत रगडे निवासी आमानाका रायपुर को विक्रय करने के उद्देश्य से दिया था , जिसमें से अनिकेत रगडे ने एक नग मंगलसूत्र को राजनांदगांव निवासी मोहित स्वामी को दिया , जिसने चोरी किये हुए मंगलसूत्र को प्रकाश जैन निवासी इंदिरा नगर राजनांदगांव को विक्रय किया था। मामले में चोरी के सामान की बिक्री में सहयोग करने वाले आरोपी अनिकेत रगडे के कब्जे से 02 नग सोने का हार , एक जोड़ी चांदी का पायल , एक नग झुमका , एक नग टाप एवं नगदी रकम 50,000 रूपये कुल कीमती 5,05,940 रूपये बरामद किया गया। प्रकरण के अनुसंधान में चोरीकाे सामान बिक्री करने वाले आरोपी मोहित स्वामी के कब्जे से चुराई हुई संपत्ति बेच कर प्राप्त राशि 2000 रूपये का सामान एवं आरोपी प्रकाश जैन के कब्जे से एक नग मंगलसूत्र कीमती 1,90,000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। मामले में आरोपी अजय राठौर से चोरी से नगदी रकम 11000 रूपये एवं 03 नग मोटर सायकल क्रमांक सीजी 22 -7350 , क्रमांक सीजी 22 एसी 4495 एवं सोल्ड स्कूटी जो आरोपी द्वारा चोरी कर घटना अंजाम देने के पश्चात लावारिस हालत में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छोडा गया था , कुल कीमती 1,50,000 रूपये बरामद कर जप्त किया गया। इस प्रकार मामले में चारो आरोपियो के कब्जे से कुल 9,08,940 रूपये का मशरूका की बरामदगी करने में सफलता मिली है।‌ मामले में आरोपी ने चोरी से प्राप्त मशरूका को खपत करने हेतु अपने अन्य आरोपियों के बारे में भी बताया है , जिसकी पता तलाश की जा रही है। मामले में भाटापारा शहर पुलिस ने चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण –

अजय राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी शक्ति वार्ड भाटापारा , थाना – भाटापारा शहर , अनिकेत रगडे उम्र 25 वर्ष निवासी आमापारा निगम कालोनी , थाना – आजाद चौक रायपुर , मोहित स्वामी उम्र-26 साल निवासी स्टेशन पारा राजनांदगांव , थाना – सिटी कोतवाली राजनांदगांव और प्रकाश जैन उम्र 47 वर्ष निवासी – इंदिरा नगर राजनांदगांव , थाना – बसन्तपुर , जिला – राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button