Chhattisgarh
अकलतरा विधायक ने की अकलतरा में ड्राई पोर्ट की मांग

जांजगीर चांपा, 02 मार्च । जिले के अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अकलतरा में बंद पड़ी सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री परिसर में ड्राई पोर्ट के स्थापना की मांग की ।
विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा की यह संयंत्र राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल मार्ग पर स्थित है जिससे भविष्य में परिवहन में सुविधा होगी, इस मांग पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की यह उपक्रम केंद्र सरकार का उपक्रम है राज्य सरकार इस विषय पर केंद्र सरकार से पत्राचार करेगी और इस परियोजना के संदर्भ में राज्य सरकार भी आवश्यक कदम उठाएगी।
Follow Us