Entertainment

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा हुए अलग, तलाक पर लगी मुहर, 4 सालों का रिश्ता टूटने के पीछे ये है बड़ी वजह…

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा की राहें अब जुदा हो चली हैं यानी इन दोनों के बीच कानूनी रूप से तलाक हो गया है।

बीतें कुछ महीने से इस कपल के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी और आखिरकार इन दोनों में अब तलाक हो ही गया है।चहल और धनश्री ने साल 2020 में दिसंबर में शादी की थी। शादी के चार साल के बाद अब इन दोनों ने तलाक ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि पिछले 18 महीने से यानी 1.5 साल से ये दोनों अलग-अलग रह रहे थे। चहल और धनश्री की लव मैरिज थी तो शादी के चार साल के अंदर ही ऐसा क्या हो गया कि तलाक तक की नौबत आ गई।

45 मिनट तक चला काउंसलिंग सेशनएबीपी न्यूज की रिपोट्स के मुताबिक, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का कानूनी रूप से तलाक हो चुका है। युजवेंद्र चहल और धनश्री को मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट से तलाक का सर्टिफिकेट मिल जाएगा। सुनवाई के दौरान जज ने दोनों से काउंसलिंग सेशन के लिए कहा जो 45 मिनट तक चला। जब जज ने तलाक के बारे में पूछा तो चहल और धनश्री ने कहा कि दोनों आम सहमति से तलाक ले रहे हैं।

क्या रही तलाक की वजह?

सुनवाई के दौरान चहल और धनश्री ने बताया कि वो दोनों पिछले डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं। जब उनसे तलाक की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि दोनों में बन नहीं रही यानी कम्पैटबिलटी का इश्यूस आ रहा। चर्चा करने के बाद जज ने दोनों को आधिकारिक तौर पर तलाक दे दिया। जज ने दोनों को शादी के रिश्ते से आजाद कर दिया। तलाक के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टधनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयाम करते हुए क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया।

चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “मैं जितनी बार गिन सकता हूं, भगवान ने उससे ज्यादा बार मुझे बचाया है। इसलिए मैं उस समय को याद कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया है। भगवान आपका हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया, तब भी जब मुझे पता नहीं था।”

Related Articles

Back to top button