Chhattisgarh

वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट तैयारियां, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज लेंगे आबकारी विभाग की बैठक

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज आबकारी विभाग की बैठक लेंगे। आज होनी वाली मीटिंग को लेकर शेड्यूल जारी हुई है। जिसमें सबसे पहले सीईजीआईएस की बैठक उसके बाद आबकारी विभाग की बैठक होंगे। बता दें कि बैठकें मंत्रालय महानदी भवन में रखी गई है। जो सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।

वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट तैयारियां

सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कल मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के विभागों के बजट प्रस्ताव पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी भी उपस्थित थे।

बैठक में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुपालन विभाग, ग्रामोद्योग, स्कूल शिक्षा, सामान्य प्रशासन, उच्च शिक्षा विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति, जनशिकायत निवारण, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन, जनसंपर्क, खनिज साधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, ऊर्जा विभाग के बजट प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button