Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED ने किया गिरफ्तार

रायपुर, 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार की सुबह वे ED दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे। ED कवासी लखमा को लेकर कोर्ट के लिए रवाना हो गयी थी। कोर्ट ने उन्हें 7 दिन के लिए ED की रिमांड पर भेज दिया है। अब उन्हें 21 जनवरी को पेश किया जायेगा।

कवासी लखमा से इससे पहले 2 बार ​​​​ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। ED ऑफिस जाते समय लखमा ने कहा था कि, आज पूछताछ के बुलाया गया था, इसलिए आया हूं। देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा और उनका सम्मान करुंगा।

Related Articles

Back to top button