जबरदस्ती पैसे उगाही करने की धमकी देकर परेशान करने वाला आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – पच्चीस लाख रुपये नही देने पर प्रार्थिया को मारने पीटने एवं फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुये जबरदस्ती पैसे उगाही करने की धमकी देकर परेशान करने के आरोपी को कसडोल पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 02 जनवरी को प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसे पैसे की जरूरत होने पर इंडियन बैंक शाखा कसडोल से 3,00,000 लोन लेने के संबंध में आरोपी दिलीप दास मानिकपुरी से पूछताछ की तो आरोपी द्वारा उसे बैंक से लोन दिलाने का विश्वास दिलाया गया। तब प्रार्थिया द्वारा आरोपी के साथ इंडियन बैंक से 3,00,000 का लोन लिया गया। तब बैंक द्वारा उसे 1,00,000 नगद एवं 2,00,000 का डीडी बनाकर तथा चेक बुक दिया गया। दिलीप दास द्वारा उसके चेक बुक में से 03 चेक को प्रार्थिया से हस्ताक्षर करवा कर रख लिया गया था। उसके बाद आरोपी द्वारा 25 लाख रुपये दो कहकर प्रार्थिया को बार-बार फोन कर परेशान करता था। कुछ दिन पहले प्रार्थिया को नोटिस के माध्यम से पता चला कि आरोपी दिलीप दास उससे 25 लाख रुपये वसूल करना चाहता है , किंतु आरोपी से कभी भी 25 लाख रुपये प्रार्थिया ने नहीं लिया है। प्रार्थिया से जबरदस्ती 25 लाख रुपये उगाही करने के लिये आरोपी दिलीप मारने , पीटने एवं नहीं देने पर प्रार्थिया का फोटो वीडियो वायरल कर देने की , फोन से धमकी देकर परेशान करता था।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 308(2) बीएनएस एवं 66(ई) आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी दिलीप दास मानिकपुरी को हिरासत में लिया गया , जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थिया को 25 लाख रुपये की उगाही करने के लिये बार-बार फोन करके परेशान करना एवं धमकी देना स्वीकार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से कसडोल पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में कसडोल थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
दिलीप दास मानिकपुरी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम – साबर , थाना – कसडोल , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)