मनीष के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्र में श्रेष्ठ राज्य का पुरुस्कार

कोरबा, 03 जनवरी । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गांधीधाम गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ को श्रेष्ठ राज्य का पुरुस्कार प्राप्त हुआ।छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच अपने सेवा कार्यों से पूरे राष्ट्र में एक अलग पहचान बना रही है।
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया,पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल,प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत गांधी,राष्ट्रीय संयोजक रीना केडिया,मंच के मार्गदर्शक हरिओम अग्रवाल,प्रांतीय महामंत्री राज अग्रवाल,प्रांतीय कार्यालय उपाध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, एवं सभी मंच साथियों ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्ति पर खुशियां जाहिर की।प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि यह पुरस्कार पूरे छत्तीसगढ़ मंच साथियों के सेवा कार्यों के अथक परिश्रम का परिणाम है।आगे भी इतनी ही गति से मंच के प्रकल्पों पर कार्य किया जाएगा।
मनीष अग्रवाल ने बताया कि श्रेष्ठ राज्य के साथ साथ,उत्कृष्ट नेतृत्व सम्मान राष्ट्रीय संयोजक रीना केडिया को,श्रेष्ठ प्रांतीय महामंत्री राज अग्रवाल,श्रेष्ठ शाखा मंत्री सैंपी अग्रवाल,उत्कृष्ट राज्य कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर,नारी चेतना के अंतर्गत अकलतरा जागृति शाखा, जीवदया एवं गौ सेवा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य,पिथोरा शाखा,प्रांतीय संयोजक मनीष अग्रवाल,अतिविशिष्ट बिलासपुर जागृति शाखा के साथ विभिन्न प्रकल्पों में प्रांत एवं शाखाओं को राष्ट्रीय पुरस्कारों की प्राप्ति हुई है। पुरुस्कार प्राप्ति अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल छत्तीसगढ़ के सभी मंच साथियों के साथ उपस्थित रहे।