Chhattisgarh
एसीबी ने रंगे हाथों 50 हजार रुपये घूस लेते निरीक्षक को किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा, 03 जनवरी । जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह मामला जांजगीर चांपा के हथकरघा कालेज से जुड़ा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, सहायक संचालक हथकरघा को स्टॉक रिपोर्ट की जानकारी देनी थी। इसी रिपोर्ट के एवज में वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान ने महेन्द्र देवांगन पूर्व हथकरघा प्रदेश अध्यक्ष से 2 लाख रुपये की डिमांड की थी। पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये देने पर सहमति बनी थी।
आज जैसे ही पहली किस्त निरीक्षक को दी गई, एसीबी ने छापा मारकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Follow Us