Chhattisgarh

अब बदल रही बस्तर की पहचान – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बस्तर – इस वर्ष जब मैं नये साल में अखबार पढ़ रहा था तो समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ठ में बस्तर सुर्खियों में था। यह सुर्खियां किसी माओवादी हिंसा को लेकर नहीं थी , बल्कि बस्तर में पहुंचे विकास के उजाले को लेकर थी। बस्तर से माओवादी आतंक अब सिमट गया है और अब बस्तर की पहचान बदल गई है।


उक्त बातें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बस्तर जिला पत्रकार संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि बस्तर की अपनी चुनौतियां है और इस चुनौती भरे माहौल में पत्रकारिता करना भी चुनौतीपूर्ण कार्य है। बस्तर में आम जनता के उम्मीदों , विचारों और समस्याओं का आईना बनकर शासन-प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने के आप सभी के प्रयासों को नमन है। इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता के उच्च आदर्शों का पालन कर सरकार के अच्छे काम की जानकारी जनता को दें तथा कमियों को भी बतायें। वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि पत्रकारिता के नये आयाम स्थापित करने में बस्तर के पत्रकारों कीे महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कार्यक्रम में सीएम साय ने बस्तर जिला पत्रकार संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और पदाधिकारियों को नये दायित्व के निर्वहन के साथ ही नववर्ष के लिये बधाई और शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button