Chhattisgarh

Raigarh Fraud Case: सुभाष चौक में महिला के साथ हुई वारदात

रायगढ़,30 दिसंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र में सुभाष चौक में एक महिला के साथ ठगी की वारदात हुई है। बदमाशों ने महिला से सोने की चैन, चार चूड़ियां और चार अंगूठी उतरवाकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ।

महिला एमजी रोड की रहने वाली है और उसने पुलिस को बताया कि दो बदमाशों ने उससे डॉक्टर का पता पूछने के बहाने बातचीत शुरू की और फिर उसके साथ ठगी की। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

इस घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई है और उम्मीद है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button