Chhattisgarh
पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना जी से धमधा मंडल के कार्यकर्ताओं ने सौजन्य मुलाक़ात किये
दुर्ग अहिवारा। पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना जी से धमधा मंडल के कार्यकर्ताओं ने सौजन्य मुलाक़ात किये। बाफना जी से मुलाकात करने में बुधराम यादव, इंद्रसेन यादव, बृजेन्द्र दानी जी, दीपक चौहान, मोहन पटेल, नरेश चंद्र साहू, प्रीतम यादव, वीर ताम्रकर, अरुणी दानी, डिश्न सिन्हा, टुकेश सोनवानी, लीलाधर वर्मा, बीरेन्द्र ढीमर, मलिक मोहम्मद क़ुरैशी, अशोक यादव, कौशल साहू, कैलाश टोनड्रे, सोनिया मिश्रा, कोमल मरकाम, गांधारी कहार, कुमारीबाई टोनड्रे, कपिल धनकर, दीपक राजपूत, आत्मा यादव, मन्ना महोबिया, तुलसी पटेल, भूषण ढीमर, सुनील गुप्ता, चेतन सोनकर, रमन लाल यादव, चांद्रिक प्रसाद भट्ट, धमधा माण्डल अध्यक्ष लोकेंद्र ब्रह्मभट्ट मुख्य रूप से शामिल थे।
Follow Us