Chhattisgarh

बच्चों के लिए खुशखबरी: शीतकालीन छुट्टी सोमवार से, अब सीधे 30 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल

रायपुर,21 दिसम्बर 2024। प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू गया है। दिसंबर से जनवरी तक पड़ने वाली ठंड का असर स्कूली बच्चों में देखने को मिल रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्‍चों की परेशानी को देखते हुए ज्यादातर स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई है।

देश के कई राज्यों में शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में 23 से 28 दिसंबर तक 6 दिन की छुट्टी घोषित की गई है। 29 तारीख को रविवार है जिस कारण स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद स्कूल 30 दिसंबर से खुल जाएंगे। साथ ही पहाड़ी राज्य में तो सर्दी का सितम शुरू हो चुका है। कश्मीर सफेद चादर से ढक चुका है। ऐसे में वहां अच्छी खासी ठंड ने दस्तक दे दी है।

Related Articles

Back to top button