Chhattisgarh

*कोरबा में पत्नी को प्रेमिका के साथ देख पति ने की मारपीट, भीड़ ने प्रेमिका को जमकर पीटा*

कोरबा, 16 दिसंबर 2024: कोरबा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पति को अपनी कथित प्रेमिका के साथ देखकर उसकी पत्नी ने आपा खो दिया। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद पति ने पत्नी से मारपीट कर दी।प्रेमिका ने भी पत्नी के साथ मारपीट की। पीड़िता के चिल्लाने पर चौपाटी के लोग हरकत में आए और प्रेमिका को बाहर खींचकर जमकर धुनाई कर दी।इस दौरान प्रेमिका ने वीडियो बनाने पर एक अन्य युवती का मोबाइल छीनकर पटक दिया। तमाशा खत्म होने के बाद पुलिस यहां पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइस दिया।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button