जिला पुलिस ने वर्ष भर में 1003 गुम इंसानों को ढूंढ निकाला
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार – पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार “आपरेशन विश्वास” के तहत जिले में इस वर्ष 01 जनवरी 2024 से 11 दिसंबर 2024 तक गुम इंसानों की खोजबीन के लिये पूरे माह विशेष अभियान चलाया गया , जिसमें नोडल अधिकारी एसडीओपी कसडोल कौशल किशोर वासनिक के निर्देशन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को गुम इंसानों की खोजबीन के लिये पृथक-पृथक टास्क देकर गुम इंसानों के मिलने की हर संभावित जगह इनपुट आदि का संधारण कर तत्काल खोजबीन करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान गुम इंसानों के परिजनों , स्कूल मित्रों आदि से पूछताछ पर मिली जानकारी एवं सायबर सेल की टेक्निकल टीम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीमों को गुम इंसानों की खोजबीन के लिये रवाना किया गया। इसके साथ ही पुलिस कार्यालय से मुख्यालय स्तर पर भी एक टीम का निर्माण किया गया , जिसे गुम इंसान के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर संबंधित स्थान के लिये तत्काल रवाना किया जाता था , जिससे गुम इंसान के मिलने की संभावना प्रबल हो जाती थी। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा सरहदी राज्यों आंध्रप्रदेश , महाराष्ट्र , तेलंगाना आदि राज्यों से गुम इंसानों को बरामद किया गया है। साथ ही आसपास के जिलों जैसे महासमुंद , रायपुर , जांजगीर-चांपा , रायगढ़ , धमतरी , बेमेतरा आदि से भी गुम इंसानों को बरामद किया गया है। संपूर्ण अभियान में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा कुल 1003 गुम इंसानों को बरामद करने में सफलता मिली है। इन गुम इंसानों में कुल 254 नाबालिक बालक /बालिका भी शामिल है , जिन्हें विधिवत कार्यवाही पूर्ण कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बरामद गुम इंसानों में कुल 27 बालक , 227 बालिका 165 पुरुष एवं 584 महिलायें शामिल है।