पेंशनर्स दिवस परिवार मिलन एंव सम्मान समारोह 17 दिसंबर को राजिम में

राजिम, पेंशनर्स समाज तहसील शाखा राजिम द्वारा 17 दिसम्बर मंगलवार को पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन यादव धर्मशाला राजिम में किया गया है। जिसमें पेंशनर्स परिवार मिलन एंव उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जावेगा।कार्यक्रम दो सोपानों में सम्पन्न होगा। जिसमें प्रथम सोपान में नया सदस्यों को श्री फल,गमछा भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। दिसम्बर माह में जन्मदिन वाले सदस्यों को बधाई पत्र श्रीफल, गमछा भेंट कर सम्मानित किया जावेगा। वहीं 80 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों को श्री फल गमछा एवं तिलक चंदन लगाकर सम्मानित किया जावेगा। इसके साथ साथ नए सदस्यों के द्वारा परिचय देने के बाद पेंशनर्स समाज के सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र अध्यक्ष बैशाखू राम के कर कमलों द्वारा दिया जाएगा। अध्यक्ष पेंशनर् समाज के अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद परिवार परिचय होगा, पश्चात भोजन होगा.वहीं भोजन उपरांत द्वितीय सोपान शुरू होगा। अतिथियों को मंचासीन कराने के बाद राज्य गीत होगा। पश्चात अतिथियों का स्वागत मुख्य अतिथि विशाल महाराणा जी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, राजिम अध्यक्षता बैशाखू राम साहू अध्यक्ष पेंशनर्स समाज तहसील शाखा राजिम, विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद खलको जिला कोषालय अधिकारी गरियाबंद, रोहित कुमार ब्रांच मेनेजर स्टेट बैंक शाखा राजिम,अमृत लाल साहू,थाना प्रभारी राजिम जया गोस्वामी सहायक कोषालय अधिकारी गरियाबंद होंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा शाल श्रीफल, मोमेंटो भेंट कर होगा। पत्रकार साथियों को मोमेंटो,शाल श्रीफल के साथ मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे। साथ ही पेंशनर्स दिवस के उपलक्ष्य में सभी पेंशनर्स सदस्यों को उपहार दिया जायेगा। मुख्य अतिथि के उद्बोधन पश्चात आभार व्यक्त होरी लाल साहू के द्वारा होगा। पश्चात राष्ट्र गान के साथ कर्यक्रम का समापन होगा। समस्त साथियों से अपील है कि सपरिवार उपस्थिति प्रदान कर परिवार मिलन एंव सुरुचि पूर्ण भोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।उपरोक्त अपील करते हुए यह जान कारी पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष बैशाखू राम साहू के द्वारा दी गई।