Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष ऐतिहासिक और सफलता भरा कार्यकाल रहा – उपमुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर 9 दिसम्बर , छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार को 13 दिसंबर को एक साल पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर भाजपा पूरे प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित करेगी। वहीं सरकार के एक साल पूरे होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि 13 दिसंबर को सरकार के एक साल पूरा हो रहा है। विष्णु देव सरकार का ऐतिहासिक और सफलता भरा कार्यकाल रहा है।डिप्टी सीएम साव ने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने का सिलसिला चला है। गांव और शहरों का विकास हो रहा है। साथ ही मोदी औऱ शाह जी ने जो भरोसा दिलाया था वो पूरा हो रहा है। हर वर्ग इच्छा और आकांक्षाओं को सरकार पूरी कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।

कांग्रेस मंगलवार 10 दिसंबर को करेगी प्रदर्शन

धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस का मंगलवार को प्रदर्शन करेगी। वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। साव ने कहा कि कांग्रेस किसानों को ठगने और धोखा देने वाली है उसे किसानों के हित के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है। कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। धान खरीदी केंद्रों में पूरी व्यवस्था है।

भाजपा पिछड़ा वर्ग हितैषी है- अरुण साव

डिप्टी सीएम साव ने पूर्व सीएम बघेल के बयान पर पलटवार किया है। साव ने कहा कि कांग्रेस ने 5 सालों में सिर्फ पिछड़े वर्ग को ठगने और धोखा देने का काम किया है। कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग के हित में कभी कोई काम नहीं किया है। भाजपा की सरकार पिछड़ा वर्ग हितैषी है।

Related Articles

Back to top button