Chhattisgarh

पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा दो आदतन अपराधी हुये जिला बदर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – आपरेशन विश्वास के तहत आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने , कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में बदमाशों पर लगातार कार्यवाही हो रही हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा जिले के दो आदतन अपराधी को एक वर्ष की कालावधि के लिये जिला बदर कर दिया गया है।

साथ ही पुलिस द्वारा जिले के अन्य आदतन बदमाशों के ऊपर भी जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में भेजा गया है , जो कि अभी प्रक्रिया में है। जिला कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 , 5 ख के तहत क्रमशः दाण्डिक प्रकरण क्र. 202410210100026 में पारित आदेश दिनांक 04 दिसम्बर 2024 एवं दाण्डिक प्रकरण क्र. 202410210100027 में पारित आदेश दिनांक 04 दिसम्बर 2024 के अनुसार यह आदेश दिया है कि चौबीस घंटे के अन्दर सीमावर्ती जिला- बिलासपुर , रायपुर , रायगढ़ , जांजगीर-चांपा , मुंगेली , महासमुंद , सक्ति , बेमेतरा , सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा जिला क्षेत्र से एक वर्ष की कालावधि के लिये बाहर चले जायें और जब तक यह आदेश लागू रहेगा , बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिये इस जिले एवं उल्लेखित सीमावर्ती जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है।

जिला बदर आरोपी को इस आदेश का तुरन्त पालन करने और पालन ना करने पर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिये गये हैं। जिला बदर आरोपी कृष्णा उर्फ सोनू चतुरे वर्ष 2019 से लगातार मारपीट जुआ खेलने अवैध शराब बिक्री जैसे अपराधों में सक्रिय रहा है। इसके विरुद्ध अब तक मारपीट के 02 प्रकरण , जुआ एक्ट के 02 आबकारी एक्ट के 06 प्रकरण एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का 01 प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला बदर आरोपी संतोष कुमार पाडे वर्ष 2014 से लगातार अपहरण कर दुष्कर्म करना , मारपीट , अवैध शराब बिक्री करना जैसे अपराधों में सक्रिय रहा है। इसके विरुद्ध अब तक दुष्कर्म के 02 प्रकरण , मारपीट के 01 प्रकरण , आबकारी एक्ट के 07 प्रकरण एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के 08 प्रकरण दर्ज किया गया है।

जिलाबदर आरोपियों के नाम –

संतोष कुमार पाडे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कुकराचुंदा थाना हथबंद और कृष्णा उर्फ सोनू चतुरे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम – हथबंद , थाना – हथबंद , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button